उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने बड़ा फैसला लेते हुए एग्जिट पोल (Exit Polls) पर बैन लगा दिया है. ये बैन 10 फरवरी से 7 मार्च तक जारी रहने वाला है. प्रिंट या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (Electronic Media) पर किसी भी तरह का एग्जिट पोल नहीं चलाया जाएगा.
यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जारी बयान में कहा है कि एग्जिट पोल पर फरवरी 10 सुबह सात बजे से मार्च 7 को शाम साढ़े छह बजे तक बैन रहने वाला है.
ना तो एग्जिट पोल प्रिंट मीडिया के जरिए छापा जाएगा और ना ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर इसे दिखाने की इजाजत रहेगी. जो भी इस नियम का पालन नहीं करेगा, उसे 2 साल तक की जेल हो सकती है. उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: शाह ने बंद किया डोर-टू-डोर कैंपेन, 25 मिनट वाला कार्यक्रम अब 5 मिनट में