उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का पहला रिएक्शन का आया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष ने इन नतीजों को भी सकारात्मक ढंग से लेने की बात कही है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद. हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है.
भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित के लिए संघर्ष जारी रहेगा.' बता दें कि इससे पहले गुरुवार को नतीजों के वक्त अखिलेश यादव का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था.