उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे (UP Election Result) कई राजनीतिक दिग्गजों के लिए निराशा लेकर आए. कई सीटों पर तो दिग्गजों की जमानत जब्त हुई और उन्हें आम कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ टक्कर दी बल्कि उन्हें परास्त किया. बात अगर प्रदेश की 11 सीटों की करें तो यहां हार-जीत में 500 से भी कम वोटों का अंतर रहा.
ये भी देखें । UP Election Result 2022: नतीजों पर बोलीं मायावती- सपा को मिला मुस्लिम वोटरों का साथ इसलिए हमें मिली हार
सीट जीते पार्टी अंतर
धामपुर अशोक राणा BJP 203 वोट
गैसड़ी शैलश कुमार सिंह BJP 211 वोट
चांदपुर स्वामी ओमवेश SP 248 वोट
अलीगंज सत्यपाल राठौर BJP 259 वोट
नहटौर ओम कुमार BJP 258 वोट
बिलासपुर बलदेव औलख BJP 307 वोट
बड़ौत कृष्णपाल मलिक BJP 315 वोट
नकुड़ मुकेश चौधरी BJP 315 वोट
कटरा वीर विक्रम सिंह BJP 357 वोट
डिबियापुर प्रदीप यादव SP 473 वोट
*********
वहीं बात अगर रिकॉर्ड जीत की करें तो प्रदेश की पांच सीटों पर एक लाख से ज्यादा वोटों का अंतर रहा. सबसे ज्यादा वोट अंतर से जीत हासिल करने वालों में साहिबाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा रहे जिन्होंने 2,14,835 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
विजयी प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र दल अंतर
सुनील कुमार शर्मा साहिबाबाद भाजपा 2,14,835
पंकज सिंह नोएडा भाजपा 1,81,513
अमित अग्रवाल मेरठ कैंट भाजपा 1,18,072
श्रीकांत शर्मा मथुरा भाजपा 1,09,803
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर नगर भाजपा 1,03,883