उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election Result) में बसपा (BSP) के औंधे मुंह गिरने का बाद BSP चीफ मायावती (Mayawati) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा कि बीएसपी को चुनाव परिणाम से सबक लेने की जरूरत है. बकौल मायावती ये चुनावी रिजल्ट बीएसपी के करोड़ों लोगों के दिन-रात की मेहनत का परिणाम नहीं है.
मायावती ने कहा कि बीजेपी के अतिआक्रामक मुस्लिम विरोधी चुनाव प्रचार से मुस्लिम समाज ने एकतरफा तौर पर सपा को ही अपना वोट (Vote) दे दिया और भाजपा विरोधी हिंदू लोग भी बीएसपी से छिटक गए.
ये भी देखें । UP Election Result 2022: नतीजों पर बोले अखिलेश- BJP की सीटों को घटाया जा सकता है
मायावती के मुताबिक अगर मुस्लिम समाज का वोट दलित समाज के साथ मिल जाता तो बंगाल विधानसभा चुनाव की तरह ही बीजेपी को धराशायी करने वाले परिणाम यहां भी दोहराए जा सकते थे. केवल बीएसपी ही यूपी में बीजेपी को आने से रोक सकती है सपा नहीं. मालूम हो कि बीएसपी को उत्तर प्रदेश की 403 विधासभा सीटों में से सिर्फ एक पर ही जीत मिली है.