यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में गठित होने वाली BJP की नई सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों पर दिल्ली (Delhi) में मुहर लगेगी. आज योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्र देव सिंह और केशव प्रसाद मौर्य समेत कोर कमेटी के बड़े नेता दिल्ली आ रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रिमंडल के नए सदस्यों के नामों पर भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से ही मोहर लगेगी. नई योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे या नहीं इसका निर्णय भी दिल्ली में ही होगा. खबर है कि स्वतंत्र देव, असीम अरुण, अरविंद कुमार शर्मा, बेबीरानी मौर्य और राजेश्वर सिंह मंत्री बन सकते हैं.
ये भी देखें । UP Election Results: यूपी में योगी की जीत पर BJP का 'बुल्डोजर' जश्न , कई शहरों में निकली रैली
इसके अलावा योगी सरकार के मंत्रिमंडल में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के साथ अपना दल के विधायकों को भी जगह मिल सकती है. दोनों सहयोगी दलों से एक से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में PM , गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं.