यूपी चुनाव में हार के बाद सपा-RLD गठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद (Masood Ahmed) ने 7 पेज का ओपन लेटर लिखकर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने जयंत चौधरी और अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया और दावा किया कि हापुड़ सीट का टिकट 8 करोड़ रुपए में बेचा गया.
UP MLC Election 2022: बीजेपी ने 30 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, जानिए कौन कहां से है प्रत्याशी
इस चिट्ठी में मसूद अहमद (Masood Ahmed Letter) ने गठबंधन फ्लॉप होने के भी कारण बताए हैं. उन्होंने सबसे बड़ा आरोप तो ये लगाया है कि चुनाव से पहले टिकटों को बेचा गया था. दूसरा आरोप ये है कि समय रहते गठबंधन की सीटों का ऐलान नहीं किया गया. तीसरा आरोप है कि सपा ने रालोद, महान दल, आजाद समाज पार्टी का अपमान किया.
बता दें कि RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ( Jayant Chaudhary) की ओर से पार्टी के सभी प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला और फ्रंटल संगठन रद्द कर दिए गए हैं. इसके बाद अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है. यूपी चुनाव में सपा गठबंधन को महज 125 सीटों पर जीत मिली है