उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअल रैली की. इस दौरान पीएम ने समाजवादी पार्टी और अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं वो समझ रहें कि अब फिर से यूपी को गूंडों- माफियों के हवाले नहीं करना हैं.
जो लोग सत्ता खोने के अंधविश्वास से नोएडा जैसे युवा आकांक्षाओं के क्षेत्र में आने से भी कतराते हैं, क्या वो युवाओं के सपनों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं'? उन्होंने कहा, जो देश के अपने टीके पर विश्वास नहीं करते, जो अफवाहों को हवा देते हैं, क्या वो यूपी के युवाओं के टैलेंट का सम्मान कर सकते हैं?
ये भी पढ़ें: UP Election: 'जो नोएडा आने से कतराता है, वो युवाओं का प्रतिनिधित्व कैसे करेगा? पीएम मोदी का तंज