उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों (UP Assembly elections) को लेकर प्रदेश के सभी नेता लगातार मीडिया से रूबरू हो रहे हैं. इस बीच हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने जाति को लेकर बड़ा बयान दिया हैं.
दरअसल, इंटरव्यू में सीएम योगी से सवाल किया गया था, 'जब आपसे ये कहा जाता है कि आप सिर्फ राजपूतों की राजनीति करते हैं, तो क्या आपको दुख होता है? सीएम योगी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि नहीं... उन्हें कोई दुख नहीं होता है. क्षत्रिय जाति में पैदा होना कोई अपराध नहीं है'.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: शाह का पलटवार, कहा- सपा की सरकार बनी तो अखिलेश देंगे जयंत को धोखा
सीएम योगी ने आगे कहा कि केवल राजपूतों की राजनीति के आरोप पर मुझे कोई दुख नहीं, भगवान भी इसी जाति के थे. उन्हें क्षत्रिय होने पर गर्व है. 'क्षत्रिय जाति में पैदा होना कोई अपराध नहीं है. देश की इस जाति में भगवान ने बार-बार जन्म लिया है. अपनी जाति पर स्वाभिमान हर व्यक्ति को होना चाहिए.'
हालांकि, इसके बाद सीएम योगी यह सफाई भी देते है कि उन्होंने जाति के आधार पर सरकार में कोई भेद-भाव नहीं किया. सरकार की योजनाओं का लाभ हर धर्म और जाति के लोगों को बराबर मिला है. सीएम आगे पूछते हैं कि विपक्ष ये बताए कि गरीबों के लिए बनाए गए 43 लाख घरों में से कितने राजपूतों को मिले हैं?