भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर (Bhim Army chief Chandrashekhar) को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कुछ भी हो जाए चंद्रशेखर (Chandrashekhar) के साथ गठबंधन जरूर होगा. 'आजतक' से बातचीत के दौरान राजभर ने कहा, मैं चंद्रशेखर को कहीं नहीं जाने दूंगा. चाहे मुझे अपने कोटे से ही चंद्रशेखर को टिकट क्यों न देनी पड़े.'
इससे पहले भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं को बरकरार रखते हुए कहा, "अखिलेश को मैंने बड़ा भाई मान लिया है, यदि वो मुझे छोटा भाई नहीं मानेंगे तो मैं अपना निर्णय लूंगा. अभी मैं उनके संदेश का इंतेज़ार कर रहा हूं."
यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि सोमवार को ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि यूपी चुनाव के लिए बड़े-बड़े षड्यंत्र और साजिश की जा रही है.
और पढ़ें- Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव स्थगित, अब 20 फरवरी को होगा मतदान
सपा अध्यक्ष ने कहा, उन्होंने पहले दो सीटें मांगी थी, मैंने स्वीकार कर लिया. बाद में वे दो सीट पर लड़ने से मुकर गए. हमें तो यह उनकी कोई साजिश लगती है.