लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri case) मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में ट्रायल शुरू हो गया है. कुछ और आरोपी भी जेल में हैं.
ये भी देखे:Delhi में पश्चिम विहार में दीवार पर लिखे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने मिटाया
यूपी सरकार के वकील ने कहा कि आशीष मिश्रा (Ashish Misra) को जमानत पर न छोड़ा जाए. हम उनकी जमानत का विरोध कर रहे हैं. ये बहुत ही गंभीर अपराध है. अगर ऐसे मामले में जमानत(bail) दी गई तो समाज में गलत संदेश जाएगा. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी(Ajay Misra')के बेटे आशीष की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
ये भी पढे:'Delhi में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं तो हाल सोच लीजिए', बदसलूकी पर स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट