UP Loksabha Byelection: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की दो लोकसभा सीट रामपुर और आजमगढ़ में 23 जून को उपचुनाव होना है. मंगलवार को यहां चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. इस सिलसिले में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) रामपुर में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी घनश्याम लोधी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने इशारों-इशारों रामपुर के विधायक और सपा नेता आजम खान पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कोरोना काल में हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. जो जेल में थे, उनको भी फ्री में इलाज मिला. वे उस समय कहते थे कि जेल ही जन्नत है. आज कहते हैं जेल नरक थी. मैं जानता था वे लोग इतनी जल्दी रंग बदलते हैं कि गिरगिट भी शरमा जाए. रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं जा रही है.
भू-माफियाओं से लेकर गरीबों को जमीन वापस दिलाई
सीएम योगी ने कहा कि हम बचपन में सुनते थे कि रामपुर का चाकू, हापुड़ का पापड़, आगरा का पेठा और अलीगढ़ के ताले, ये सब उत्तर प्रदेश के इन जिलों की पहचान थी. रामपुर का चाकू कमाल का था लेकिन यह सपाइयों के हाथ में लगा तो गरीबों की जमीनों पर डकैती डालने लगा. बीजेपी की सरकार बनी तो ये जमीन भू-माफियाओं से लेकर गरीबों को वापस दिलाई गई.
उधर, अखिलेश यादव राज्य में हो रहे दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार करने के लिए नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने इस उपचुनाव में दूरी बनाई हुई है. हालांकि इसकी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई हैं. माना जा रहा है कि यह उनकी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है.