उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Uttar Pradesh MLC Bypolls) की खाली सीटों पर 11 अगस्त को होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी सूची में धर्मेंद्र सिंह सैंथवार (Dharmendra Singh Sainthwar) और निर्मला पासवान (Nirmala Paswan) को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है.
धर्मेंद्र सिंह सैंथवार गोरखपुर क्षेत्र के बीजेपी अध्यक्ष हैं, जबकि निर्मला पासवान काशी क्षेत्र की बीजेपी की उपाध्यक्ष हैं.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में खाली हुई दो सीट पर उपचुनाव के लिए 25 जुलाई से निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 11 अगस्त को मतदान होगा.
जिन सीट पर उपचुनाव होना है वह समाजवादी पार्टी के अहमद हसन के निधन और बीजेपी के ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे से खाली हुई हैं.
ये भी देखें- Punjab News: स्वास्थ्य मंत्री ने सबके सामने किया 'बुरा बर्ताव', VC ने पद से दिया इस्तीफा... निशाने पर मान
सैंथवार गोरखपुर क्षेत्र के बीजेपी अध्यक्ष हैं. वे गोरखपुर क्षेत्र बीजेपी में क्षेत्रीय अध्यक्ष के तौर पर कार्य भी कर रहे हैं. सैंथवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है. यूपी चुनाव 2022 में सैंथवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर सीट से जिताने में खासी मेहनत की थी. इलाके में उनकी पहचान ओबीसी नेता के तौर पर है. पार्टी उनकी उम्मीदवारी से ओबीसी वोटर्स में खुद को और मजबूत करने की कोशिश करेगी.
निर्मला पासवान यूपी बीजेपी में महिलाओं के बीच काम करती रही हैं. फिलहाल वे यूपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. प्रयागराज की नेत्री निर्मला पासवान की उम्मीदवार से बीजेपी ने उन दलित वोटर्स को साधने की कोशिश की है, जो 2022 के चुनाव में उसके पास आया था. इसके साथ ही पार्टी महिला वोटर्स को भी साधने की कोशिश करेगी.
(PTI इनपुट के साथ)