UP MLC Election: यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब समाजवादी पार्टी MLC चुनाव में पार्टी नेताओं की किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. इसी कड़ी में सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhileah Yadav) ने गाजीपुर के पूर्व विधान परिषद सदस्य कैलाश सिंह (Former MLC Kailash Singh) समेत चार नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) ने इन नेताओं के निष्कासन (Expelled ) से संबंधित आधिकारिक लेटर (Letter) जारी किया. इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों (opposing the party) में शामिल होने के आरोप के तहत एक्शन लिया गया.
दरअसल, पूर्व MLC कैलाश सिंह ने 3 दिन पहले ही अपने समर्थकों के साथ सपा छोड़ने का ऐलान किया था और MLC चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंचल सिंह के समर्थन की बात कही थी. जिसके बाद अखिलेश यादव ने मंगलवार को सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठक की और पार्टी विरोधी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला लिया.