UP MLC Elections: यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) में विधान परिषद के चुनाव के लिए बीजेपी और सपा ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. सपा ने जेल में बंद यूपी के कद्दावर नेता रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) की बहू शिल्पा प्रजापति (Shilpa Prajapati) पर भरोसा जताया है.
माना जा रहा है कि शिल्पा प्रजापति पर ये भरोसा इसलिए जताया है क्योंकि गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी अमेठी से जीत ये दिखा दिया कि जनता उनके साथ है.
उन्होंने अमेठी के पूर्व सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय सिंह को मात दिया और विधायक बन गईं. जिसमें उनकी बहू यानी शिल्पा प्रजापति ने भी खूब साथ दिया. खबरों के मुताबिक, 2022 के विधानसभा चुनाव में सास महाराजी देवी के लिए शिल्पा ने काफी मेहनत की. महिलाओं के साथ पार्टी कार्यालय पर बैठकों के साथ वह अपनी सास-ननद के साथ-साथ पूरा चुनावी कैंपेन भी संभाल रही थीं, और सास की जीत के बाद अब उन्हें भी इसका इनाम मिला है.
वहीं बीजेपी ने भी सपा से पाला बदलकर पार्टी में शामिल हुए चार बार के एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह (Shailendra Pratap Singh) पर अपना दांव लगाया है. कहा जा रहा है कि शैलेंद्र को विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सुल्तानपुर से जिताने में की गई मेहनत का इनाम मिला है.