UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों के लिए वोटिंग (Voting) जारी है. सूबे में MLC की कुल 36 सीटें हैं. इससे पहले ही BJP के 9 कैंडिडेट निर्विरोध चुन लिए गए हैं. शेष 27 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) में MLC चुनाव में वोट डाला. सोशल मीडिया पर उनकी वोटिंग डालते हुए एक फोटो सामने आ गई है. एमएलसी चुनाव काफी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां BJP और सपा के बीच कड़ा मुकाबला है.
मतदान के लिए कुल 739 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. चुनाव मैदान में 95 उम्मीदवार हैं और कुल 1,20,657 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. यह पहला मौका है जब एमएलसी चुनाव पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में हो रहे हैं.
MLC चुनाव में आम लोग वोट नहीं करते हैं, बल्कि जनता के द्वारा चुने जाने वाले स्थानीय प्रतिनिधि होते हैं. इसीलिए क्षेत्र के सांसद, विधायक, सभी प्रधान, BDC, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ नगर निगम के पार्षद, मेयर, नगर पालिका व पंचायतों के पार्षद और अध्यक्ष मतदान करते हैं.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: गरीबों की झोपड़ी और दुकानों पर नहीं चलेगा बुलडोजर, CM Yogi ने अफसरों को दिया निर्देश