UP Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के ताजा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच जमकर जुबानी जंग हुई. अखिलेश यादव ने कस्टोडियल डेथ और अस्पतालों की दुर्दशा का मुद्दा उठाया और डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पर निशाना साधा तो जवाब देने के लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ खड़े और हर आरोप का जवाब दिया. सबसे पहले बात अखिलेश यादव की करते हैं.
अखिलेश यादव का सवाल
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर बजट की कमी है तो नेता सदन क्यों नहीं बता रहे और यदि बजट है तो डिप्टी सीएम को क्यों नहीं दे रहे? अखिलेश ने आरोप लगाया कि पीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक सब जगह हालत खराब है, ₹1 का पर्चा ₹100 का हो गया. यूपी में डॉक्टरों ने इलाज से हाथ खड़े कर लिए हैं और अस्पताल में लापरवाही से लोगों की जान जा रही है. सपा प्रमुख ने पूछा कि डिप्टी सीएम सिर्फ छापा ही मारेंगे या कोई कार्रवाई भी करेंगे.'
अखिलेश यादव के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अखिलेश यादव को पता नहीं कि किसको बोलना चाहते हैं. जनता जब फ़ैसला देती है और सपने तार तार होते है तो दुःख तो होता ही है, इंसेफ्लाइटिस अब जीरो तक पहुंच गया, सपा की सरकार दुर्भाग्य से 4 बार थी, लेकिन पीड़ितों से एक भी बार मिलने नहीं पहुंची, यूपी में शिशु मृत्यु दर में गिरावट हुई, नेता प्रतिपक्ष बोलते हुए बहुत कई बातें भूल गए.'