यूपी के लखनऊ में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के खिलाफ सख्त आदेश जारी किया गया है. बता दें कि प्रशिक्षण में नहीं पहुंचने वाले 70 अधिकारियों के खिलाफ डिपार्टमेंटल एक्शन लिया जा रहा है. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने ऐसे सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत सोमवार को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया और उन दिशानिर्देशों की व्यापक समझ प्रदान करना है जिनका स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पालन किया जाए.
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि कुल 3,200 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाना है. बता दें कि दो बैचों को दो पालियों में प्रशिक्षित किया जा रहा है.जिसमें 1600 अधिकारी प्रत्येक शिफ्ट में हैं.आगे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि हमने पहले ही अधिकारियों को चेतावनी जारी कर दी थी कि उपस्थिति अनिवार्य है.
क्योंकि, इन प्रशिक्षणों के दौरान, अधिकारी मतदान के दिन उत्पन्न होने वाली समस्याओं को कम करने के लिए कई रणनीतियाँ सीखेंगे. और प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराना है.साथ ही उन्हें ये भी बताया जा रहा है कि ईवीएम खराब होने की स्थिति में क्या करना है.
ये भी देखें: तो क्या SC के इन सवालों पर 'क्लीन बोल्ड' हो गए अरविंद केजरीवाल?