उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है. जिसमें एक पिता अपने मासूम बच्चे की लाश (child-body) गोद में उठाए शव वाहन के इंतजार में अस्पताल के एक गेट से दूसरे गेट का चक्कर काटता दिखाई दे रहा है. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
दराअसल ये पूरा मामला यूपी के कौशांबी जिला अस्पताल (Kaushambi District Hospital) का है. यहां चित्रकूट जिले के रैपुरा करौंधी कला के रहने वाले रामलाल अपने 5 बर्षीय बेटे दीपांशु का इलाज कराने आया था, जिसके सीने में फोड़ा हो गया था. रामलाल ने उसे कौशांबी के जिला अस्पताल मे 3 दिन पहले भर्ती कराया था. जहां डाक्टरों ने बच्चे का ऑपरेशन किया. लेकिन ऑपरेशन के 2 दिन बाद अचानक दीपांशु की मौत हो गई. जिसके बाद पिता ने बच्चे के शव को घर ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन से शव वाहन की मांग की, लेकिन अस्पताल प्रशासन उसे ये सुविधा नहीं दी.
ये भी पढ़ें: मैं बेवफा नहीं हूं... पति को सच बताकर फंदे से झूली लेडी टीचर
जिसके बाद रामलाल अपने बेटे की लाश को अस्पताल के अंदर खड़ी एक एंबुलेस (ambulance service) के पास लेकर पहुंचा. लेकिन निजी एंबुलेंस होने के चलते उसने शव को ले जाने से साफ इंकार कर दिया. मजबूरन रामलाल अस्पताल मे शव वाहन की तलाश मे बेटे दीपांशु के शव को लेकर एक गेट से दूसरे गेट के बीच चक्कर लगाने लगा. इसी बीच बेटे के लाश गोद मे लिए पिता की पीड़ा देख किसी ने उसका मोबाइल से वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.