Mainpuri By election : पिता की विरासत बचाने के लिए अखिलेख यादव (Akhilesh Yadav) ने पूरी ताकत झोंक रखी है. बुधवार को अखिलेश यादव ने केंद्र की 'अग्निवीर योजना' (Agniveer Yojana) पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'जो देश की सेवा करना चाहता है, वो कभी अग्निवीर नहीं बनना चाहेगा.' अखिलेश ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि 'भर्तियां हुईं, लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली. सरकार कहती है कि इन योजनाओं से बजट बचा रही है, लेकिन जब देश ही नहीं बचेगा, तो बजट कैसे बचेगा ?'
अखिलेश यादव ने ये बयान बुधवार को मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri by-election) के दौरान 'पूर्व सैनिक सम्मेलन' को सम्बोधित करते हुए दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. इस मौके पर अखिलेश यादव ने डिंपल यादव के पक्ष में वोट डालने की भी अपील की.
UP News: कानपुर में वकीलों की बीच सड़क पर गुंडागर्दी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटा