राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोट करने वाले समाजवादी पार्टी के पांच विधायकों (MLA) को अखिलेश यादव खोज रहे हैं. ऐसी ख़बरें है कि पांचों विधायकों के खिलाफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बड़ा एक्शन ले सकते है. मंगलवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सपा विधायकों की बैठक बुलाई है और ख़बर है कि अखिलेश यादव बैठक में अपने उन 5 विधायकों पर एक्शन ले सकते हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव (President Election) में क्रॉस वोट किया है.
इसे भी देखें: Jharkhand News: सत्ताधारी JMM का बड़ा बयान 'बीजेपी के 16 विधायक हमारे पास आना चाहते हैं'
क्रॉस वोट करने वालों पर एक्शन लेंगे अखिलेश
बता दें कि अखिलेश यादव ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant sinha) का समर्थन किया था. लेकिन वह सिर्फ 111 विधायकों का समर्थन ही जुटा पाए. अब अखिलेश उन पांच विधायकों की तलाश कर रहे हैं. जिन्होंने चुपचाप द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दे दिया था.
मंगलवार को सपा विधायकों की बैठक
मंगलवार को होने वाली सपा की बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. जहां विधायकों के साथ पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. ऐसी ख़बरे हैं कि मीटिंग में पार्टी को एकजुट करने पर चर्चा होगी और क्रॉस वोटिंग करने वालों पर सबकी सहमति से एक्शन लिया जा सकता है.
देश-दुनियां की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें :