Akhilesh yadav in chandauli: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को चंदौली (Chandauli) के मनराजपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस दबिश के दौरान जान गंवा देने वाली युवती के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. सपा प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन और सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि वह बच्ची को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे. अखिलेश ने कहा कि उन्हें सरकारी जांच पर भरोसा नहीं. हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में जांच हो, तभी पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा.
सीएम योगी पर अखिलेश ने बोला हमला
अखिलेश ने कहा, 'जो सरकार पुलिस को चुनाव जिताने में लगा दे, उस सरकार से क्या उम्मीद करेंगे? उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर थानों में काम हो रहा है. जाति के आधार पर काम कराने वाले आज खुद जाति के आधार पर सुनवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस की जांच पर हमें भरोसा नहीं है. वह कोई भी रिपोर्ट बदल सकती है. अखिलेश ने कहा, 'ललितपुर में एक बेटी के साथ जिस सरकार के पुलिस वालों ने रेप किया, वहीं जाकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में रामराज्य आ गया है. ये सरकार जो बुलडोजर लेकर चल रही है, बताइए कि ललितपुर के थाने में बुलडोजर कब चलेगा?
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अखिलेश ने कहा कि फिरोजाबाद में भी पुलिस की दबिश में महिला की जान गई.हो सकता है कि यहां भी पुलिस बालू के दलालों से मिली हो. हमें पुलिस पर भरोसा नहीं है. बता दें कि हफ्ते भर पहले चंदौली के मनराजपुर में पुलिस बालू कारोबारी कन्हैया यादव के घर दबिश देने पहुंची थी. इस दौरान कन्हैया यादव की बड़ी बेटी निशा की मौत हो गई थी. परिजन ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने युवती पिटाई की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस मामले में इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसवालों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: झुलसाती गर्मी में प्यास से तड़प रहा था बंदर, पुलिसवाले ने पिलाया पानी