राजनेता वैसे तो हजारों वादे करते हैं और अक्सर अपना वादा भूल जाते हैं. लेकिन सपा चीफ अखिलेश यादव ने साल 2016 में किया अपना पूरा किया है. दरअसल, कानपुर (kanpur) के झींझक में रहने वाली सर्वेशा देवी का बेटा खजांची (Khajanchi nath) आज पहले दिन स्कूल गया, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. ये चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि खजांची का खर्चा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव उठा रहे है. खजांची नाथ का स्कूल में दाखिला हो गया है. सोमवार को वह रामा इंटरनेशनल स्कूल भी गया.
बता दें कि साल 2016 में केंद्र सरकार ने देश में नोटबंदी का ऐलान किया था. इस दौरान बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं. तभी एक नवजात बच्चा पैदा हुआ और उसका नाम खजांची रखा गया. उस समय ये बच्चा बहुत सुर्खियों में भी रहा था. दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक महिला जब बैंक के बाहर लाइन में खड़ी थी, तभी उसने एक बच्चे को जन्म दिया था.
2 दिसंबर 2016 को जन्मे इस बच्चे का नाम यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खजांची रखा था. जब इसकी खबर मीडिया के जरिए अखिलेश यादव तक पहुंची तो उन्होंने बैंक के बाहर पैदा होने के कारण इस बच्चे का नाम खजांची रख दिया था और उसकी मां को 1 लाख रुपये सहायता राशि के तौर पर दिए थे.
ये भी पढ़ें: Gujarat Morbi Bridge Collapse: हमलावर हुआ विपक्ष, मोदी के पुराने बयानों पर पलटवार