समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए वोटिंग से पहले भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अखिलेश ने कहा है कि गोला गोकर्णनाथ सीट पर होने वाले चुनाव में बीजेपी जबरदस्ती यादव पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटाकर छुट्टी पर भेज रही है.
अखिलेश ने कहा है कि इस सीट पर सरकारी कर्मचारी बीजेपी उम्मीदवार का प्रचार कर रहे हैं और चुनाव के बीच दीपावली का नाम लेकर लोगों को मिठाई और गिफ्ट बांटे जा रहे हैं. अखिलेश ने कहा है कि भाजपाई समाजवादी समर्थकों को प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्हें कई तरह से धमकियां दी जा रही हैं. मतदाताओं को प्रलोभन दिए जा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई उपचुनाव में जो हालात पैदा कर रहे हैं उससे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कैसे हो सकेंगे? इसलिए भारत निर्वाचन आयुक्त तत्काल इन शिकायतों का संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई करें और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा का यह उपचुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संभव हो सके.
ये भी पढ़ें: Gujarat Morbi Bridge Collapse: हमलावर हुआ विपक्ष, मोदी के पुराने बयानों पर पलटवार