समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि मौर्य बीजेपी के 100 विधायक तोड़कर लाएं और CM बनें. अखिलेश ने एबीपी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि अगर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार में हाल में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से सबक लेते हुए अपने साथ 100 विधायक लेकर सपा में शामिल हो जाएं तो उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे.
ये भी पढ़ें: Kartavyapath: NDMC की बैठक में राजपथ का नाम कर्तव्यपथ करने का प्रस्ताव पास, PM कल करेंगे उद्घाटन
अखिलेश यादव ने कहा," वो एक बार बता रहे थे कि उनके पास 100 से ज्यादा विधायक हैं, तो आज भी विधायक ले आएं. समाजवादी पार्टी उनका समर्थन कर देगी. वो सीएम बनें.'' अखिलेश के ऑफर पर बीजेपी की तरफ से पलटवार भी शुरू हो गया है. सबसे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने ही अखिलेश पर हमला बोला.
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव मुझसे नफरत करते हैं. विधानसभा में अखिलेश का प्यार मेरे प्रति सबने देखा है. अखिलेश यादव खुद डूबने वाले हैं वो मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: Crude Oil Price Cut: क्रूड की कीमतों में भारी गिरावट, इतने रुपये सस्ता हो सकता पेट्रोल-डीजल