CM Yogi-Ramgopal Yadav Meet: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने रिश्तेदारों के लिए सिफारिश करने के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. पहले भाई शिवपाल सिंह यादव (Shivpal yadav) ने तो अब बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने निशाना साधा है. रामगोपाल की सीएम योगी से मांग को लेकर अपर्णा ने कहा कि यूपी में कानून (Law) का राज है और न्याय व्यवस्था सभी के लिए बराबर है.
ये भी पढ़ें: Monkeypox in Delhi: 31 साल की नाइजीरियाई महिला निकली पॉजिटिव,देश में महिलाओं में संक्रमण का पहला केस
अपर्णा ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के कारण ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा के नाम से जाना जाने लगा है, उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति अपराधियों की पैरवी कर रहा है तो उसकी नहीं सुनी जाएगी.
रामगोपाल यादव ने की किसकी पैरवी?
दरअसल, रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर एटा के अलीगंज से पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके परिवार के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई का मामला उठाया था. उनकी मुलाकात के बाद सबसे पहले शिवपाल यादव ने यह मामला उठाया.
रामगोपाल की चिट्ठी वायरल
रामगोपाल यादव की सीएम योगी को लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. इस चिट्ठी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस चिट्ठी में दो लोगों के नाम हैं. उन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. अगर उन्होंने अपराध किया होगा तो उनको उसी तरह से ट्रीट किया जाएगा.
शिवपाल ने भी कसा तंज
अपर्णा से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी ट्वीट कर रामगोपाल यादव पर हमला बोला. उन्होंने लिखा कि "न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों है? आजम खान साहब, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए क्यों नहीं?"