UP: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री आज़म खान (Azam Khan) को अपने खेमे में लेने के लिए तैयार है. AIMIM ने जेल में बंद आज़म खान को पत्र लिखकर उन्हें पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया है. आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान (Mohammad Farhan) ने आज़म खान को सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में पत्र लिखकर भेजा है और कहा है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुसलमानों (Muslims) के हितैषी नहीं हैं. इसलिए आप हमारे साथ आइए. उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'वह मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक (Vote bank) की तरह समझते हैं. पिछले 3 सालों में आज़म खान और उनके परिवार के लिए अखिलेश यादव व उनके सिपहसालारों ने कोई ठोस आवाज नहीं उठाई है.'
AIMIM नेता ने कहा कि पार्टी और उसके मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने हमेशा से आज़म खान को अपना बड़ा भाई माना है. आप दोनों को एक मंच पर होना बेहद जरूरी हो गया है, ताकि सपा और भाजपा को UP से खत्म किया जा सके. AIMIM प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश अब नहीं चाहते कि आज़म खान कभी जेल से बाहर आएं. अखिलेश का बस नहीं चला, नहीं तो आज़म खान और उनके परिवार की हत्या तक करवा देते.
यह भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi: चुनाव की तैयारी में गुजरात पहुंचे ओवैसी, बोले- रामनवमी पर हिंसा ये सरकार की नाकामी
AIMIM प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आज़म खान से जेल में मुलाकात का समय भी मांगा है. खबर है कि आज़म खान की मंजूरी मिलने के बाद AIMIM नेता जेल जाएंगे.