आपने ये खबर तो सुनी ही होगी कि शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) बीजेपी (BJP) में जाने वाले हैं.. सीएम योगी से उनकी मुलाकात भी हो गई हैं... मुलाकात के 20 मिनट तक क्या हुआ इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर किसी को नहीं है लेकिन इस बीच राजनीतिक गालियारों में एक और चर्चा तेज हो गई हैं...खबर है कि छह बार के विधायक शिवपाल सिंह यादव को लेकर बीजेपी नितिन अग्रवाल वाली रणनीति अपना सकती है. राजनीतिक सूत्रों के अनुसार भाजपा शिवपाल सिंह यादव को विधानसभा उपाध्यक्ष बना सकती है.
शिवपाल यादव के भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से दूरियां बढ़ती जा रही हैं. सपा उन्हें अपना विधायक से ज्यादा सहयोगी दल प्रसपा का अध्यक्ष मानती है. शिवपाल की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने, सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करने से उनके भाजपा के साथ जाने के संकेत मिल रहे हैं. उन्हें राज्यसभा में भेजे जाने की और उनकी सीट जसवंत नगर पर उपचुनाव में बेटे आदित्य यादव को उतारने की चर्चाएं हैं.
बताया जा रहा है कि बीजेपी के रणनीतिकारों के पास राज्यसभा के अलावा उपाध्यक्ष बनाने का भी विकल्प है. विधानसभा में इस बार अखिलेश यादव ने बतौर नेता प्रतिपक्ष आक्रामक तेवर के संकेत दे दिए हैं. ऐसे में विधानसभा उपाध्यक्ष के तौर पर शिवपाल को बिठा भाजपा सपा प्रमुख पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना कर बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें: Pakistan में अब 90 दिन में होगा चुनाव, इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज