सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी (BJP) के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा बीजेपी तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) के ज़रिए दंगा (riot) करवा सकती है, इसीलिए सभी को सावधान रहने की ज़रूरत है. अखिलेश ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि पहले कासगंज में तिरंगा यात्रा के समय दंगा कराया गया था.
इसे भी देखें: Congress Protest: कांग्रेस के दिग्गज हरीश रावत को हाथ-पैर से उठाकर ले गई पुलिस, देखें वीडियो
तिरंगा यात्रा के जरिए दंगा करा सकती है बीजेपी-अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी जहां से निकली है, वहां लोग तिरंगा नहीं लगाते हैं. पूरा देश जानता है कि आरएसएस (RSS) ने सालों तक तिरंगे का सम्मान नहीं किया. अखिलेश का बयान सभी को चौंका रहा है, क्योंकि इससे पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन किया था.
अखिलेश पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का पलटवार
वहीं अखिलेश के इस बयान से सियासत बढ़ गई है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने अखिलेश पर पलटवार किया और कहा कि दंगा कराने वाले कभी तिरंगे का सम्मान नहीं कर सकते। बांटने का काम तो अखिलेश यादव ने किया है, जो कुनबा कभी सपा की ताकत था, आज वही सबसे बड़ी कमजोरी बन गया है। उनकी इसी मानसिकता की वजह से आज सपा डूबती नैया बन गई है.