UP में हरदोई जिले की गोपामऊ विधानसभा सीट से BJP विधायक (Hardoi Gopamau, MLA) श्याम प्रकाश (Shyam Prakash) फिर सुर्खियों में हैं. ड्रेन पुल के शिलान्यास के एक कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा विधायक ने जनता से कहा कि जिसका खाया करो उसका बजाया करो, नमक हरामी मत करो. कम से कम एहसान तो माना कीजिये. इसके बाद उनके बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
BJP विधायक ने कहा कि यह काम तो हो गया इसके बाद अगला काम अगले चुनाव के बाद बोलना... सरकार का नारा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास अब यह नारा बदलेगा और होगा जो हमारे साथ, हम उसके साथ, जो हमारे साथ नहीं- हम उसके साथ नहीं. जो भाजपा का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: BJP नेता के बिगड़े बोल, कहा- मुसलमानों से छीन लें 'वोटिंग राइट'
बता दें इससे पहले भी हरदोई की गोपामऊ विधानसभा से BJP MLA श्याम प्रकाश ने फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट किया था. उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर दो फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि मुसलमान और मीडिया की बढ़ती जनसंख्या देश के लिए घातक है. इनकी जनसंख्या नियंत्रण और मीडिया की गरिमा को बचाने के लिए सख्त कानून बनना ही चाहिए.