UP News: उत्तर प्रदेश में खराब परफॉर्मेंस (Poor Performannce) वाले अधिकारियों (Officers) पर गाज गिरने वाली है. योगी सरकार ने ऐसे 73 अधिकारियों को नोटिस (Notice) भेजा है. जो अधिकारी इस नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देंगे, उन पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: सचिवालय भर्ती घोटाले को लेकर CM Dhami ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग
नोटिस में किन अफसरों का नाम?
जिन अफसरों को नोटिस भेजा गया है, उनमें शासन स्तर के 10 विभागाध्यक्ष, 5 मंडलायुक्त, 10 डीएम, पांच-पांच विकास प्राधिकरण के वीसी और नगर आयुक्त हैं, जबकि 10 तहसीलें शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस के तीन एडीजी, पांच आईजी और डीआईजी,10 कप्तानों (एसएसपी-एसपी) और 10 थानों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
नोटिस में आईजीआरएस यानी जनसुनवाई समाधान प्रणाली और सीएम हेल्पलाइन पर आई शिकायतों और उसके निपटारे की स्थिति के आंकड़ों का जिक्र करते हुए पूछा गया है कि शिकायतों पर समय से एक्शन नहीं लेने का क्या कारण रहा ? इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई क्यों न की जाए?