यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव पर 24 घंटों में दो बार हमला बोला है. उन्होंने सपा प्रमुख पर एसी कमरे में बैठकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. इसी के साथ राजभर ने सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों के हंगामे को भी गलत बताया.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता जब मुझसे मिलते हैं तो वो कहते हैं कि मैं उनके नेता को घर से बाहर निकलने और जनता से बात करने के लिए कहूं. मैं बस वही कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने यही कहा है कि अखिलेश यादव को घर से बाहर निकलना चाहिए, लोगों से मिलना चाहिए. उन्होंने आम लोगों से मुलाकात करने के लिए बैठकों की एक श्रंखला शुरू करनी चाहिए, पार्टी को मजबूत करने कि लिए इसकी जरूरत है.
बता दें कि सोमवार को यूपी विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई. इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. हाथों में पोस्टर बैनर लेकर लगातार नारेबाजी करते रहे. सपा गठबंधन के ही साथी और सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर को यह पसंद नहीं आया. उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों ने नारेबाजी नहीं की. उन्होंने कहा कि यह परंपरा ठीक नहीं है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं इस पूरे मामले पर पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. मंत्री ने राजभर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि "अखिलेश यादव चुनाव में भी ऐसी बसों से चलते थे, गर्मी में कहां निकलते हैं. उन्होंने कहा ओमप्रकाश राजभर ने सही बात कही है. उनके सहयोगी दल हैं कि वह गर्मी में चलते हैं, एसी में नहीं चलते हैं.
ये भी पढ़ें: Inflation: महंगाई से मिलेगी निजात, 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार