उत्तर प्रदेश (UP) के लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की हार के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) लगातार अखिलेश यादव को सलाह और नसीहतें दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने अखिलेश के साथ ही बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती को भी सलाह दे डाली है.
रविवार को राजभर ने कहा कि जब सपा और बसपा दोनों वंचितों कि लड़ाई लड़ने का दावा करते हैं तो फिर वो ये लड़ाई साथ मिलकर क्यों नहीं लड़ते ? राजभर ने कहा, "सपा और बसपा गरीबों और वंचितों की शुभचिंतक होने की बात कहकर उनके साथ छल क्यों कर रही हैं.? मेरा मानना है कि अगर दोनों पार्टियां गरीबों की ही लड़ाई लड़ रही हैं तो फिर वे अलग-अलग चुनाव क्यों लड़ रही हैं? "
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजभर ने रविवार कहा, "सपा और बसपा की आपसी लड़ाई की वजह से गरीबों और वंचित वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें साथ मिलकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. यह मेरी तरफ से उनके लिए एक सलाह है." खास बात यह है कि भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ने यह बयान पिछले दिनों सपा के गढ़ माने जाने वाले रामपुर और आजमगढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में पार्टी की हार के बाद दिया है. बता दें कि सपा और बसपा ने वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. हालांकि, बाद में दोनों की राहें जुदा हो गई थीं.
ये भी पढ़ें: Samajwadi Party में बदलाव के लिए एक्शन में आए अखिलेश यादव, भंग की कार्यकारिणी