UP News: उत्तरप्रदेश में अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को छोड़ मायावती (Mayawati) से जुड़ने की तैयारी में हैं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि वो अपनी ओर से गठबंधन (alliance) छोड़ने की पहल नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: RSS की मुस्लिमों से अपील,कहा- सिर काटने' जैसी घटनाओं का सामने आकर करें विरोध
राजभर किस स्थिति में छोड़ेंगे गठबंधन?
सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) का कहना है कि अगर अखिलेश यादव खुद गठबंधन तोड़े और कहें कि हम आपके साथ नही रहेंगे, तो फिर नया गठबंधन बनाया जाएगा. वहीं BSP से जुड़ने के संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि मायावती के अलावा अन्य पार्टियां भी गठबंधन के लिए विकल्प के तौर पर मौजूद हैं. इनमें शिवपाल यादव की पार्टी का भी नाम लिया. लेकिन BJP से जुड़ने को लेकर कहा कि और भी पार्टियां है, वक्त आने पर विचार किया जाएगा.
हालांकि, ओमप्रकाश राजभर ने गठबंधन में किसी भी तरह के दरार को खारिज करते हुए कहा कि, हमारी तरफ से कोई दरार नहीं है. गठबंधन आगे कैसे बेहतर प्रदर्शन करे, इसे लेकर हमने सपा नेताओं को सलाह दी थी.
विपक्षी पार्टियों की बैठक
दरअसल, गुरुवार को लखनऊ में विपक्षी पार्टियों की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें ओपी राजभर को नहीं बुलाया गया. इसके बाद से वो नाराज बताए जा रहे थे और उन्होंने पार्टी की एक इमरजेंसी बैठक भी बुलाई थी. जिसमें गठबंधन से अलग होने को लेकर चर्चा होने की खबर है.