UP Mainpuri Viral Video: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सपा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव (Devendra Singh Yadav) की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार की थी कि कार को ट्रक करीब 200 मीटर तक सड़क पर घसीटा. गनीमत ये रही कि इस पूरी घटना में देवेन्द्र सिंह यादव बाल-बाल बच गए.
पूरा मामला क्या है?
रविवार को रात करीब आठ बजे सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय से करहल रोड स्थित अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वो शहर में भदावर हाउस के पास पहुंचे, तभी एक कंटेनर चालक ने उनकी विटारा ब्रीजा कार को पहले साइड से टक्कर मार दी. हालांकि देवेंद्र सिंह यादव ने किसी तरह गाड़ी को संभाला और आगे बढ़ गए.
इसी बीच फिर एक बार फिर कंटेनर चालक ने पीछे से दौड़ाकर कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी सड़क पर ही घूम गई, लेकिन चालक ने कंटेनर को रोकने की बजाय ट्रक को गाड़ी समेत दौड़ाना शुरू कर दिया. इसके चलते सपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी ट्रक के साथ लगभग आधा किलोमीटर तक घिसटती रही. जब ट्रक करहल चौराहे पर पहुंचा तो आगे एक और ट्रक खड़ा होने के चलते मजबूरन उसे कंटेनर रोकना पड़ा. तब तक आसपास के लोग भी दौड़कर घटनास्थल की ओर पहुंच गए. चौराहे पर तैनात पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2022 : सावन के आखिरी सोमवार पर बन रहे विशेष संयोग, कैसे प्रसन्न होंगे महादेव?