कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी ने सरेंडर कर दिया है. (SP MLA Irfan solanki surrender) इरफान ने शुक्रवार को अपने भाई रिजवान के साथ कमिश्नर ऑफिस में सरेंडर कर दिया. सरेंडर के दौरान इरफान सोलंकी के परिवार उनके साथ था और इस दौरान वे काफी भावुक नजर आए. बता दें कि इरफान सोलंकी लंबे वक्त से फरार चल रहे थे और कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर रखा था.
इसे भी पढ़ें: UP News: DSP से भिड़े पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, चेकिंग को लेकर जमकर हुई नोकझोंक
जानकारी के मुताबिक कानपुर पुलिस ने 8 नवंबर को इरफान और रिजवान सोलंकी (Irfan and rizwan solanki) पर एक महिला के साथ भूमि विवाद के बाद दंगा और आगजनी करने का केस दर्ज किया था. महिला ने इन लोगों पर उसके घर को जलाने का आरोप लगाया था. वहीं सरेंडर करने के बाद कोर्ट ने इरफान और रिजवान सोलंकी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत ( Irfan in 14 days judicial custody) में भेज दिया है.
यहां भी क्लिक करें: BJP का मिशन पंजाब! जयवीर शेरगिल बने प्रवक्ता, अमरिंदर-जाखड़ भी नेशनल टीम में