यूपी की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. योगी सरकार (yogi government) में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी विधान परिषद के नेता पद से दिया इस्तीफा दे दिया है. स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) के इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि हाल ही में 22 मई 2022 को स्वतंत्र देव सिंह को नेता सदन की जिम्मेदारी मिली थी. स्वतंत्र देव सिंह फिलहाल यूपी सरकार में जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री हैं.
इसे भी पढ़े : Nitish Kumar oath: एकबार फिर CM बने नीतीश कुमार, बोले- 2014 वाले 2024 में रहेंगे तब ना...
केशव प्रसाद मौर्य बने विधान परिषद के नेता
स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफा देने के बाद पार्टी ने विधान परिषद के नेता की जिम्मेदारी केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को सौंप दी है. केशव प्रसाद मौर्य योगी सरकार में डिप्टी सीएम (Deputy cm) के साथ कई अहम विभागों की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. यह पहली बार है जब केशव प्रसाद मौर्य को नेता सदन बनाया गया है.
क्या घट रहा स्वतंत्र देव सिंह का कद ?
सूत्रों की माने तो स्वतंत्र देव सिंह ने व्यस्तता का हवाला देकर इस्तीफा दिया है. लेकिन सियासी जानकार मान रहे हैं कि स्वतंत्र देव का इस्तीफा देना केशव प्रसाद मौर्य की तुलना में उनके घटते कद को ओर भी इशारा कर रहा है. इससे पहले कार्यकाल पूरा होने पर स्वतंत्र देव सिंह ने जुलाई में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दिया था. जबकि चुनाव हारने के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य को पहले डिप्टी सीएम बनाया गया और अब विधान परिषद के नेता की जिम्मेदारी दी गई है.