उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव (President Election) में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में मुख्यमंत्री आवास पर रात्रि भोज का आयोजन हुआ था. इसमें शिवपाल यादव (Shivpal singh yadav) और ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) भी पहुंचे थे. दोनों के यहां पहुंचने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मची दी थी. इधर, शनिवार को शिवपाल ने अपने तेवर दिखाकर अखिलेश यादव को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दे डाली.
सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए शिवपाल ने कहा कि अखिलेश यादव में राजनीतिक परिपक्वता की कमी है. इसके कारण समाजवादी पार्टी कमजोर होती जा रही है. कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. मुझे पार्टी की बैठकों में आमंत्रित नहीं किया जाता है. मुझे विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ बैठक में भी नहीं बुलाया गया. अगर अखिलेश मेरे सुझावों को गंभीरता से लेते तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की स्थिति बिल्कुल अलग होती.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा कि सपा के कई गठबंधन दल अब उनका साथ छोड़ रहे हैं. इसका कारण सपा प्रमुख की राजनीतिक अपरिपक्वता है. बता दें कि शिवपाल यादव ने शनिवार को कहा कि उन्होंने फैसला किया है कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट देंगे.
इससे पहले अखिलेश को समय-समय पर एसी कमरे से बाहर निकलकर सड़क पर मेहनत करने की नसीहत देने वाले ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को फिर सपा प्रमुख पर हमला बोला था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले अपने चाचा शिवपाल का वोट राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को दिलाकर दिखाएं. अखिलेश को केवल मुसलमान और यादव ही दिखते हैं. गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को यशवंत सिन्हा के समर्थन में हुई सपा की बैठक में शिवपाल व राजभर को नहीं बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें: President Election: शिवपाल और राजभर ने अखिलेश को चौंकाया, द्रौपदी मुर्मू के लिए योगी के डिनर में पहुंचे