UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में मतदाता अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं. इस दौरान समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के मतदाताओं से पहले मतदान, फिर कोई काम करने की अपील की है. बता दें कि प्रदेश के सात नगर निगमों के महापौर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं.
राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम
साथ ही सात नगर निगमों में पार्षद के 581 पद के लिए 3,840 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रदेश में दूसरे चरण के तहत राज्य के 38 जिलों में 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. इसके लिए राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. इन जिलों में शाम सात बजे तक वोटिंग होगी.