UP Municipal Elections: UP नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच गाजियाबाद की लोनी विधानसभा (loni assembly) से BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishore Gurjar) ने कहा कि, लोनी नगर पालिका में किसी भी मांस खाने वाले या शराब पीने वाले नेता को टिकट नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Twitter Data Leak: सलमान खान समेत 40 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक! हैकर्स ने मस्क को क्या दिया ऑफर?
उन्होंने कहा कि अच्छे चरित्र वाले नेता को ही टिकट दिया जाएगा. हालांकि इस दौरान उन्होंने आम लोगों को शराब छोड़ने के लिए नहीं कहा. बीजेपी विधायक बोले कि जनता पर इसका प्रतिबंध नहीं है लेकिन नेता ऐसा नहीं होना चाहिए. लोनी के अंदर ऐसे नेता की जरुरत नहीं है.