उत्तर प्रदेश (UP) में बिना OBC आरक्षण (OBC Reservation) निकाय चुनाव कराने के HC के आदेश के बाद विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर हो गया है. सपा नेता रामगोपाल यादव ( Ramgopl yadav) ने ट्वीट किया कि OBC आरक्षण खत्म करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, ये यूपी सरकार की साजिश है, जानबूझकर कोर्ट में तथ्य पेश नहीं किए गए. ऐसा करके सरकार ने यूपी की 60% आबादी को आरक्षण से वंचित किया. इस फैसले पर बीजेपी के ओबीसी मंत्रियों के जबान पर ताले क्यों लग गए हैं.
ये भी पढ़ें: Viral Video: नोएडा की एक सोसायटी में डोमेस्टिक हेल्पर को लिफ्ट से घसीटकर ले जाती दिखी महिला, FIR दर्ज
वहीं, केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि HC के फैसले के अध्ययन के बाद सरकार के स्तर पर फैसला लिया जाएगा. परंतु पिछड़े वर्ग के अधिकारों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. चुनाव जब भी होगा पिछड़ों के आरक्षण के साथ होगा.