UP Nikay Chunav: बीजेपी (bjp) ने यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में अपने अधिकृत प्रत्याशी (official candidate) के खिलाफ खड़े बागियों पर एक्शन (action on rebels leader) ले लिया है. इतना ही नहीं बागियों के अलावा उन नेताओं पर भी एक्शन लिया गया है जो अपने रिश्तेदारों को अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार चुके हैं. लिस्ट में करीब 300 नेताओं औ कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं. बीजेपी के गोंडा के पूर्व चेयरमैन निर्मल श्रीवास्तव के साथ 10 कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर कर दिया गया. उनपर आरोप है कि उन्होने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा नवाबगंज में निकाय चुनाव के संयोजक धर्मेन्द्र पांडेय, उन्नाव जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, जिला मंत्री रामजी गुप्ता, फतेहपुर के किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा कंचन गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री अनुसूचित मोर्चा अवध क्षेत्र दिलीप लश्करी भी शामिल हैं. फतेहपुर में छह लोगों को पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने पर बाहर किया गया है. वाराणसी की बात करें तो यहां के कुछ निवर्तमान पार्षद, पूर्व पार्षद और पार्टी पदाधिकारियों पर एक्शन हुआ है. बताया जा रहा है कि ऐसे 56 नेता शामिल हैं जिसपर गाज गिरी है. सीतापुर में भी बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूनम मिश्र, नगर उपाध्यक्ष महमूदाबाद अतुल वर्मा और निकाय प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश वर्मा को अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने पर निष्कासित कर दिया है.
Viral Video: दिल्ली में एक शख्स को बोनट पर लटकाकर 2KM तक चलाई कार, देखिए video
इसके अलावा सु्ल्तानपुर में मंडल अध्यक्ष संजय कसौधन, पूर्व पार्षद संदीप गुप्ता को पार्टी से निकाल दिया गया है. उनके साथ करीब 23 कार्यकर्ताओं को भी पार्टी निकाला मिला है. प्रयागराज में भी 5 स्थानीय नेताओं को बागी होने की सजा मिली है. इसमें प्रयागराज में यमुनापार के जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी, शंकरगढ़ टाउन एरिया के नामित पार्षद युवराज सिंह शामिल हैं. कौशांबी में 10 को पार्टी से बाहर किया गया है. गोरखपुर की बात करें तो यहां से निवर्तमान चेयरमैन गंगा जायसवाल, पिपराइच के पूर्व सभासद हरिओम जायसवाल को पार्टी से बाहर कर दिया गया है. चित्रकूट में भी नौ पदाधिकारियों पर ऐक्शन हुआ है. इनमें मंडल मंत्री मानिकपुर उषा भारती, जिला मंत्री महिला मोर्चा आदर्श द्विवेदी, पूर्व चेयरमैन राजापुर सुनील मिश्रा भी शामिल हैं.