UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद OBC को हिस्सेदारी देने पर बने आयोग ने अपनी सर्वे रिपोर्ट CM योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है. CM योगी ने इसे मंजूरी के लिए शुक्रवार को कैबिनेट बैठक भी बुलाई है.
इसी रिपोर्ट के आधार पर निकाय चुनाव में OBC आरक्षण का दायरा तय होगा. रिटायर्ड न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम ने 350 पेज की रिपोर्ट तैयार की है. आयोग ने हर जिले में जाकर OBC आबादी की गणना की है. आंकड़ों के मिलान में जिन जिलों में खामियां मिली, वहां उसे दुरुस्त कराया गया
सूत्रों का कहना है कि आयोग की रिपोर्ट के बाद सीटों के रिजर्वेशन में बड़ा उलटफेर होगा. मेयर की सीटों पर नए सिरे से आरक्षण तय होगा. कई अनारक्षित सीटें OBC के हिस्से में जा सकती हैं.
ये भी देखें- UP Civic Election:अप्रैल-मई तक होंगे यूपी में निकाय चुनाव, विधायक-सांसद हो जाएं तैयार- सीएम योगी