उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव(UP Nikay Election) को लेकर योगी सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट(Allahabad High Court) से तगड़ा झटका लगा है. चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को रद्द करने और तुरंत चुनाव कराने के निर्देश के बाद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें-UP Nikay Chunav: यूपी में निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बिना OBC आरक्षण के इलेक्शन कराने को कहा
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगी और फिर नगर निकाय चुनाव कराएगी.उन्होंने बताया कि उनकी सरकार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगी. अगर जरूरी हुआ तो राज्य सरकार हाईकोर्ट के फैसले के क्रम में तमाम कानूनी पहलुओं पर विचार करके सुप्रीम कोर्ट में अपील भी करेगी.
ये भी पढ़ें-Maharashtra-Karnataka Dispute: कर्नाटक के 865 मराठी भाषी गांव महाराष्ट्र में होंगे शामिल! प्रस्ताव पारित