यूपी चुनाव (UP Election) परिणाम आने के बाद से हर गुजरते दिन के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं...खासकर उन्हीं की पार्टी के मुस्लिम नेता (Muslim Leaders) उनपर जमकर निशाना साध रहे हैं...ताजा मामला सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले का है.
यहां के सेक्टर प्रभारी रहे कासिम राईन (Kasim Raeen) नाम के नेता ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा (Resignation) देते हुए अखिलेश पर तीखा हमला बोला...उन्होंने जो चिट्ठी (Letter) लिखी है वो अब वायरल हो रही है.
कासिम (Kasim Raeen) ने लिखा है कि प्रदेश में मुसलमानों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार पर अखिलेश यादव की चुप्पी की वजह से वे इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने आजम खान (Azam Khan) का भी जिक्र करते हुए कहा कि, पार्टी के वरिष्ठ नेता को जेल में डाल दिया गया पर अखिलेश यादव इस मामले में भी खामोश रहे.
कासिम (Kasim Raeen) ने ये भी लिखा कि प्रदेश से लेकर जिले तक सत्ता का मलाई खाने वाले समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों, नेता मुस्लिम सुमदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ चुप्पी साधे हैं. जिसका उदाहरण आजम खान का परिवार सहित जेल में डालना, नाहिद हसन को जेल भेजना, साजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप गिर दिया जाना समेत कई हैं.