आजम खान (Azam Khan) को लेकर शुरू हुई प्रदेश की सियासत हर गुजरते दिन के साथ परवान चढ़ रही है. ख़बरों की मानें तो बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Mishra) इस हफ्ते सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मायावती के दूत के तौर पर मुलाकात कर सकते हैं. दोनों की मुलाकात को लेकर आजम खान के बसपा का दामने थामने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं.
ये भी देखें । Delhi Government : ये है ‘केजरीवाल मॉडल’ ! काम पर खर्च किए 68 लाख, विज्ञापन पर 23 करोड़ !
इन कयासों को धार मायावती के गुरुवार को किए गए ट्वीट ने भी दी. मायावती (Mayawati) ने ट्वीट किया कि यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण व आतंकित कार्यवाही तथा वरिष्ठ विधायक मोहम्मद आज़म खान को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बन्द रखने का मामला काफी चर्चाओं में है, जो लोगों की नज़र में न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है?
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
इससे पहले भी बसपा के एक बड़े नेता ने आजम खान के करीबियों से मुलाकात की थी. जहां एक ओर बसपा नेता आजम खान के प्रति नरम रुख अख्तियार किए हुए हैं वहीं दूसरी ओर आजम समेत कई बड़े मुस्लिम नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं. ऐसे में संकेत मिल रहे है कि अगर जल्द सपा इस गतिरोध को नहीं सुलझाती तो उसे प्रदेश में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.