UP Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने पलटवार किया है. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आस्था के साथ खिलवाड़ करती आ रही है. वो हमेशा भगवान राम, भगवान कृष्ण (Lord Rama, Lord Krishna) के अस्तित्व को नकारती रही है. आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले राममंदिर, रामसेतु का विरोध करते रहे हैं.
त्रिपुरा (Tripura assembly election) की एक रैली में सीएम योगी ने सवाल किया कि अगर कांग्रेस होती तो क्या कभी राम मंदिर बन पाता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में रोजाना भ्रष्टाचार के मामले सामने आते थे. दरअसल राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं.
यह भी पढ़ें: Agniveer scheme पर बोले राहुल गांधी, 'RSS का आइडिया, डोभाल ने युवाओं पर थोपा'