UP Politics: योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Minister Nand Gopal Gupta Nandi) को एक साल की सजा हुई है. साथ ही 10 हजार का जुर्माना लगाया है. दरअसल साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दर्ज मुकदमे में प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (Special MP MLA Court of Prayagraj) ने यह सजा सुनाई. हालांकि कोर्ट ने मंत्री नंदी को मुचलके और जमानत पर रिहा भी कर दिया है.
बता दें BJP नेता पर तत्कालीन सपा सांसद रेवती रमण सिंह (SP MP Revati Raman Singh) की जनसभा में हमला करने का आरोप था. आरोप है कि प्रयागराज में 3 मई 2014 को समाजवादी पार्टी के सांसद रेवती रमण सिंह की जनसभा चल रही थी. उस समय कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहे नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनके समर्थकों ने जनसभा में हंगामा किया और सपा समर्थकों के साथ मारपीट की थी.