UP Politics News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विस्तार की खबरों के बीच सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से मुलाकात की. बताया गया कि इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि बैठक में शिवपाल की एसपी में अगली भूमिका को लेकर भी विचार विमर्श का दौर चला.
बता दें कि अखिलेश यादव ने कुछ ही दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी के विस्तार की बात कही थी. अखिलेश ने कहा था कि एसपी का जल्द विस्तार होगा, बस अच्छे दिन आने का इंतजार कीजिए. माना जा रहा है कि जल्द ही पार्टी के विस्तार की लिस्ट सामने आ सकती है.
इसमें पार्टी के प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के कई नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा हो सकती है. वहीं, प्रसपा के एसपी में विलय के बाद शिवपाल यादव को भी कोई नई भूमिका दी जा सकती है.
ये भी देखें- Mainpuri Bypoll: चाचा शिवपाल ने भतीजे का किया नामकरण, अखिलेश अब कहलाएंगे 'छोटे नेताजी'