केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) (Apna Dal) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) और उनके पति आशीष पटेल (Ashish Patel) के खिलाफ पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी (Former State President Hemant Choudhary) ने मोर्चा खोल दिया है. बस्ती में एक कार्यक्रम के दौरान हेमंत चौधरी ने अनुप्रिया पटेल और उनके पति पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल के पैर छूने के लिए नए कार्यकर्ता को 1 लाख रुपये, तो वहीं पुराने कार्यकर्ताओं को 26 हजार का रसीद कटवाना पड़ता है. इतना ही नहीं उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में अपना दल (एस) को पूरी तरह से बर्बाद करने का भी ऐलान किया.
ये भी पढ़ें : Bank Holidays: नवंबर महीने में पूरे 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम
इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी नई पार्टी बनाने और कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारकर अपना दल को पूरी तरह से खत्म करने की बात भी कही. हेमंत चौधरी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे इन दोनों को सुबूत के साथ एक्सपोज करेंगे. हेमंत चौधरी ने दोनों पर कार्यकर्ताओं का दोहन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पूर्व के चुनावों में करोड़ों रुपये में टिकट बेचा और अपने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया.
ये भी पढ़ें : India China: लद्दाख में चीन से निपटने के लिए भारत ने बनाया धांसू प्लान
हालांकि अपना दल ने हेमंत चौधरी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. पार्टी का कहना है कि हेमंत चौधरी ने अपना दल के खिलाफ बोलकर अपनी राजनीति खत्म कर ली है. किसी भी कार्यकर्ता से कोई पैसा नहीं लिया गया है. हेमंत चौधरी खुद पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे. उनके बगावत से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बता दें कि हेमंत चौधरी ने 10 दिन पहले ही पार्टी की गतिविधियों और आलाकमान के व्यवहार से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था.