UP Politics: होली से पहले देश भर में महंगे गैस सिलेंडर (gas cylinder) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मोर्चा खोल दिया है. सपा की महिला विंग ने एक अनोखे अभियान की शुरुआत की है. सोशल मीडिया पर सेल्फी विद सिलेंडर (selfie with cylinder) अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने महंगे गैस सिलेंडर से होली का त्यौहार फीका होने का मुद्दा उठाया है.
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज हत्याकांड पर बोले अखिलेश, 'क्या यही रामराज्य है?'
सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने इस अभियान को लेकर अपने फोटो के साथ ट्वीट कर लिखा-"सिलिंडर हुआ महंगा,महंगे हुए हर चीज के दाम,त्योहार हुआ फीका,क्या करें कुछ तो बताओ सरकार." सपा महिला नेताओं ने अपने इस अभियान के लिए सोशल मीडिया पर #SelfieWithCylinder शुरू किया है.